अर्की के  जयनगर में   होगा महादंगल  का आयोजन

अर्की के  जयनगर में   होगा महादंगल  का आयोजन

बाघल टाइम्स

 

जयनगर ब्यूरो  (11 जून ) अर्की क्षेत्र के जयनगर में 18 जून को दंगल कमेटी, जयनगर द्वारा एक विशाल दंगल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पंजाब हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली व अन्य राज्यों से नामी पहलवान भाग लेंगे।

 

इस दंगल में 3 मालियां रखी गई है। दंगल की राशि पहलवान की योग्यता अनुसार  ही निर्धारित की जाएगी।
दंगल का समय दोपहर 12 बजे से सांय 7 बजे तक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!