अर्की के चौरंटू में सर्वोदय रक्तदान शिविर में 50 लोगों ने किया रक्तदान

अर्की के चौरंटू में सर्वोदय रक्तदान शिविर में 50 लोगों ने किया रक्तदान

बाघल टाइम्स

जयनगर ब्यूरो : ( 08 मार्च ) अर्की उपमंडल की कुंहर पंचायत के चौरंटू में आहान एन०जी०ओ० द्वारा आज सर्वोदय रक्तदान शिविर-02 का आयोजन किया गया।

इस रक्तदान शिविर में आई०जी०एम०सी० शिमला की चिकित्सीय टीम ने अपनी सेवाएं दी।

इस रक्तदान शिविर में 46 पुरुषों तथा 04 महिलाओं को मिलाकर कुल 50 लोगों ने रक्तदान किया। सर्वोदय रक्तदान शिविर का यह दूसरा रक्तदान शिविर है। इससे पहले सर्वोदय रक्तदान शिविर का पहला सफल रक्तदान शिविर जयनगर में आयोजित किया जा चुका है जिसमें 50 लोगों ने रक्तदान किया था।

इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक, आहान एन०जी०ओ० उपाध्यक्ष शशिकांत शर्मा ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है। एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान कई लोगो की जान बचा सकता है। रक्तदान से शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है बल्कि इससे शरीर में नए रक्त का संचार होता है। वहीं, आहान एनजीओ अध्यक्ष यशपाल ने कहा कि सभी को जीवन मे कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। आहान एन०जी०ओ० सचिव जुगल किशोर ने भी लोगो को हर रक्तदान शिविर में हिस्सा बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोगो में यह भ्रम है कि रक्तदान से कमजोरी आती है लेकिन रक्तदान से शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी नही आती है बल्कि शरीर में नए रक्त का संचार होकर स्फूर्ति का एहसास होता है।

 

इस दौरान चिकित्सीय टीम के डॉ० नवीन ने कहा कि कई बार किया हुआ रक्तदान आपकी जिंदगी बचा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुरुषो को साल में चार बार तथा महिलाओं को तीन बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। केवल किसी गंभीर बीमारी या कमजोरी में ही रक्तदान से बचना चाहिए।

 

इस शिविर में नवीन कुमार, विनोद कुमार, जगदीश ठाकुर, दिनेश कुमार, कली राम, जयदेव ठाकुर, पवन चौधरी, ज्ञान चंद, भुवनेश ठाकुर, विनोद ठाकुर, धर्मदत्त ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, हुकम चंद ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!