रमा देवी ने गाँव के नगीन चंद से कहा कि वह खेत में जाकर उनके पति की स्थिति की जांच करें। नगीन चंद ने अन्य ग्रामीणों के साथ जैसे ही खेतों में देखा तो वीरेंद्र कुमार खेत में पानी के बीच मुंह के बल गिरा था और उसकी बांई बाजू पर करंट से जलने के निशान थे।
उधर घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गोपाल सिंह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुँचे तथा शव को कब्जे में ले लिया ।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि करंट लगने के कारणों की जांच की जा रही है फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।