
अर्की के चंडी नाला में पुलिस ने खेतो में अफीम के 4000 पौधे किए बरामद, मामला दर्ज।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (18 अप्रैल): पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत इलाके में अफीम की अवैध खेती से जुड़ा मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार दाड़लाघाट पुलिस को मुखबर खास से सूचना मिली कि चण्ड़ी नाला मज्याठल में खेतो मे अफीम की खेती की गई है। जहां मौके पर अफीम के कुल 4000 पौधे पाए गए। जो राजस्व विभाग के द्वारा की गई निशानदेही करने पुलिस थाना दाड़लाघाट के क्षेत्राधिकार का पाया गया।

जिस पर पुलिस थाना दाड़लाघाट में एन०डी० एंड पी०एस० की धारा 18 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन जारी है।
मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।
