जानकारी के अनुसार एंटीनाकोटिक्स टास्क सोलन को गुप्त सूचना मिली थी कि शालाघाट से कुछ ही दूरी पर घलोत गाँव में एक व्यक्ति ने अपने घर के साथ एक खेत में लहसुन के खेत मे अफीम के पौधे लगाए हुए हैं। जिसके पश्चात वीरवार शाम व्यक्ति के खेत मे एंटी नाकोटिक्स ,स्थानीय पुलिस तथा राजस्व विभाग के कर्मचारीयों ने दबिश दी तथा खेत से अफीम के डोडे सहित 440 पौधे बरामद किए गए ।
डीएसपी दाड़ला संदीप शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।