
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (14 सितंबर) सरकार की ओर से बुधवार को गेयटी थियेटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तरीय राजभाषा पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पुरस्कार बांटे। राज्य स्तरीय राजभाषा पुरस्कार में सचिवालय स्तर पर अधिकारी वर्ग में अर्की के देलाग गाँव से सम्बन्ध रखने वाले सहकारिता विभाग से खेम राज शर्मा अधीक्षक को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।
इसके अलावा लोक निर्माण विभाग से सुशील शर्मा अनुभाग अधिकारी को द्वितीय और युवा सेवाएं एवं खेल विभाग से कमलजीत सिंह अधीक्षक को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कर्मचारी वर्ग में डॉ. जगजीवन शर्मा प्रथम, चेतन शर्मा और सतवीर सिंह द्वितीय तथा प्रदीप कंवर को तृतीय पुरस्कार दिया गया। निदेशालय स्तर पर अधिकारी वर्ग में सत्या चौहान, मनजीत भाटिया को प्रथम, वीरेंद्र शर्मा को द्वितीय और विनोद कुमार को तृतीय, कर्मचारी वर्ग में अजय, संजय कुमार को प्रथम, बिशन सिंह जितेंद्र कुमार को द्वितीय तथा उमा ठाकुर को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। बोर्ड, निगम, आयोग, विश्वविद्यालय स्तर पर अधिकारी वर्ग में प्रेम शर्मा प्रथम, अशोक कुमार द्वितीय और पन्ना लाल शर्मा को तृतीय, कर्मचारी वर्ग में मीना को प्रथम जगदीश सांवत को द्वितीय पुरस्कार दिया। इसके अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
