अर्की के कई स्थानों पर 5 अप्रैल को बिजली सप्लाई रहेगी ठप

1 April 2021

बाघल टाइम्स
विद्युत उपमण्डल अर्की तथा कुनिहार के अंतर्गत आने वाले 33 केवी अर्की (लोकल) शालाघाट, बातल/मांझू,गलोग,11 केवी डुमैहर,कुनिहार,ममलीग-सायरी,11 केवी,एमईएस एवं दियोली फीडर की विद्युत आपूर्ति 5 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी । यह जानकारी विद्युत उपमण्डल अर्की के सहायक अभियंता ई0 विनोद कुमार भट्टी ने दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!