
अर्की के कंधर में खेतों में 381 पौधे अफीम बरामद, आरोपी गिरफ्तार
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 03 मई ) पुलिस थाना बागा के अंतर्गत इलाके में बीते 02 मई को पुलिस टीम गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतू रवाना थी। इस दौरान तो पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि कंधर निवासी अवतार सिंह ने अपने घर के सामने मलकीयत भूमि में अवैध रूप से अफीम की खेती कर रखी है। यदि इसी समय उस जमीन पर छापा मारा जाये तो वहां से भारी मात्रा में अवैध रूप से उगाये गए अफीम के पौधे बरामद हो सकते है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उस व्यक्ति के खेत में छापा मारकर अवैध रूप से उगाये गए 381 पौधे अफीम के बरामद कर लिए गये।
जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना बागा में मामला दर्ज कर लिया गया। इस मामले की जांच के दौरान समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात आरोपी अवतार सिंह पुत्र गंदर्भ सिंह, गाव कंधर तहसील अर्की (सोलन) आयु 50 साल को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को आज 03 मई को अदालत में पेश किया जा रहा है।

जांच के दौरान पाया गया कि उक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना दादलाघाट में मारपीट का एक मामला दर्ज दर्ज है। मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।