
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (29 जुलाई) अर्की क्षेत्र में दिनभर की मुस्लाधार बारिश के कारण देर शाम अर्की कुनिहार मार्ग बंद हो गया। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राज कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुणी पुल के पास लगातार चट्टानों के खिसकने से सड़क बंद हो रही है जिस कारण वहां लगातार खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद भी सड़क मार्ग बंद हो गया था जिसे खोल दिया गया था। लेकिन लगातार बारिश होने के कारण सड़क मार्ग बंद हो रहा है।
उधर प्रशासन की ओर से एस डी एम केशव राम कोहली ने वाहन चालको से अपील की है कि उक्त मार्ग पर खतरा होने तक वह अर्की से कुनिहार के लिए वाया डुमेहर वैकल्पिक मार्ग का अनुसरण करें ।
