अर्की – कुनिहार मार्ग अवरुद्ध होने से फंसे वाहन

image

23 April 2021

बाघल टाइम्स 

(अर्की)
अर्की-कुनिहार सड़क मार्ग पर मंज्याट के समीप एक ट्रक के टायर बैठने के कारण बड़े वाहनों के लिए काफी देर तक आवाजाही बन्द रही। जिस कारण अर्की व कुनिहार की तरफ जाने वालों लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । जानकारी के अनुसार कुनिहार की तरफ से आ रहे एक ट्रक में लकड़ी की बलिया (शेटरिंग) ज्यादा ओवरलोड हो गई थी जिस कारण इसके पिछले टायर की हवा कम होने से वह बैठ गए ।
वहीं कम जगह होने से केवल छोटे वाहन ही निकल पाए जबकि देर तक बड़े वाहन नहीं निकल सके । कारणवश इस रूट पर चलने वाली अर्की-सोलन,सोलन-बिलासपुर,अर्की-धर्मपुर,कालका-बागा,बिलासपुर-सोलन, भराडीघाट-चंडीगढ़, चंडीगढ़-दाड़ला बसों को बाया डुमैहर पावघाटी सड़क मार्ग से आवागमन करना पड़ा ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!