अर्की की मधु चौहान ने यूजीसी नेट की परीक्षा की उत्तीर्ण

अर्की की मधु चौहान ने यूजीसी नेट की परीक्षा की उत्तीर्ण।

बाघल टाइम्स

अर्की (सोलन) अर्की उपमंडल के सुजायला गांव की मधु चौहान ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित यूजीसी नेट 2025 की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।

ग्राम पंचायत चम्याल के गांव सुजायला की रहने वाली मधु चौहान के पिता निजानंद एक दुकानदार है तथा मां नीलम गृहणी है। वह चार भाई-बहन हैं।

मधु चौहान ने आगे बताया कि उसने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी की थी। जिसमें उसे सफलता मिली है। उसे पुस्तकें पढ़ना और गाने का शौक है।

मधु चौहान ने अपने पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में बताते हुए कहा कि उसके पिता केवल एक दुकानदार हैं, फिर भी उन्होंने अपने चारों बच्चों की परवरिश और पढ़ाई कोई कमी नहीं आने दी। आज वह इस उपलब्धि से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

 मधु ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है, जिन्होंने उसे शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रोत्साहित किया है।

मधु ने परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए जानकारी सांझा करते हुए बताया कि नेट की परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है। इस परीक्षा के लिए केवल मास्टर डिग्री वाले ही आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में हर साल लगभग 10 लाख उम्मीदवार आवेदन करते हैं तथा इसमें 81 विषय सम्मिलित होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!