
अर्की , कसौली , कंडाघाट और नालागढ़ उपमंडल के स्थानीय अवकाश घोषित ।
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (11 जनवरी) उपयुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने वर्ष 2023 के लिए सोलन जिले के अर्की , कसौली , कंडाघाट और नालागढ़ उपमंडल के स्थानीय अवकाश के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं । नालागढ़ उपमंडल में मेला पीर स्थान के अवसर पर 13 जनवरी को मेला शीतला माता के अवसर पर 30 मई को स्थानीय अवकाश रहेगा । अर्की उपमंडल में बनिया देवी मेले के अवसर पर 15 मई को और सायर मेले के उपलक्ष्य पर 18 सितंबर को स्थानीय अवकाश रहेगा । कसौली उपमंडल में माता मनसा देवी मेला धर्मपुर के अवसर पर 31 मार्च और माता चंडी मेले के अवसर पर 30 मई को स्थानीय अवकाश रहेगा । कंडाघाट उपमंडल में मेला सिद्ध बाबा चायल के अवसर पर 13 जून को और मेला गुगामाड़ी , कंडाघाट के अवसर पर 08 सितंबर को स्थानीय अवकाश रहेगा
