अर्की उपचुनाव : भाजपा  पदाधिकारी व कार्यकर्ता संभाल लें अपना अपना मोर्चा: राजीव बिंदल


image

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (05 अक्तूबर)  अर्की भाजपा की विशेष बैठक सामुदायिक भवन में हुई । अर्की उपचुनाव के दृष्टिगत हुई इस बैठक में अर्की उपचुनाव प्रभारी व नाहन के विधायक डॉ राजीव बिंदल व सह प्रभारी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सहजल विशेष रूप से उपस्थित रहे । प्रभारी डॉ बिंदल ने अर्की उपचुनाव हेतु सोलन व सिरमौर जिला से आये बूथ अध्यक्षों व बूथ पालकों व अन्य पदाधिकारियों की जिम्मेवारियां तय कीं । उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपना अपना मोर्चा संभाल लें । उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह चुनाव जीतने के लिए उनके पास भरपूर सामग्री है । उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर मतदाताओं के पास जाएं । प्रदेश सरकार द्वारा अर्की क्षेत्र में करवाये गए विकास कार्यों को भी जनता के समक्ष रखें ।
डॉ बिंदल ने कहा कि सभी कार्यकर्ता आज ही से बल्कि अभी से चुनाव प्रचार में जुट जाएं । उन्होंने कहा कि अर्की सीट से भाजपा की जीत निश्चित है । सह प्रभारी डॉ सहजल ने भी उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया । उन्होंने भी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया । उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि अपना बूथ सबसे मजबूत ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार त्रिलोक जमवाल,महिला आयोग की अध्यक्ष डेज़ी ठाकुर , रतन सिंह पाल,मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी,खाद्य एवम नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष बलदेव तोमर,जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर,जिला सोलन भाजपा अध्यक्ष आशुतोष वैद्य,जिला शिमला भाजपा अध्यक्ष रवि मेहता,जिला सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विजय गुप्ता,पूर्व विधायक के एल ठाकुर सहित अर्की मण्डल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!