

19 March 2021
बाघल टाईम्स

स्वस्थ्य मातृत्व एवं शिशु कार्यक्रम के अंतर्गत अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट की सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना के तहत गांव नेवड़ी में स्वस्थ माता और स्वस्थ बच्चे का कार्यक्रम आयोजन किया गया।
इस दौरान सुनीता शर्मा,रजनी बंसल,सावित्री देवी,सुशीला देवी,रमा देवी,उमा देवी,विमला देवी ने समुदाय को जागरूक करके महिलओं का रक्त चाप,हीमोग्लोबिन,वजन,उचाई और टीकाकरण की जांच और जानकारी के आधार पर प्रतियोगिता का निर्धारण किया गया।
इकाई प्रमुख अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड दाड़लाघाट मनोज जिंदल ने स्वस्थ गांव स्वस्थ परिवार की महत्ता पर बल दिया और सन्देश प्रेषित कर जनभागीदारी और जागरूकता के माध्यम से स्वस्थ मातृत्व पर बल दिया।
इसके पश्चात सामुदयिक स्वास्थ्य परियोजना समन्यक अजीत कुमार सिंह ने बताया की आज के इस शिविर में महिलायों और बच्चो का निःशुल्क स्वस्थ्य जांच के साथ प्रतियोगिता में भागीदारी किया।कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने कहा की अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट सदैव ऐसे ही जांच और परामर्श शिविर नियमित रुप से करता रहेगा।

स्वास्थ्य परियोजना के तहत 31 गावों में कार्यक्रम संचालित हो रहें है।स्वास्थ्य सखी सावित्री देवी ने पूजा देवी को स्वस्थ्य माता का पहला पुरस्कार प्रदान किया,जबकि युगांश कुमार को स्वस्थ्य शिशु का पहला पुरस्कार प्रदान किया गया।