अम्बुजा प्रभावित के पांच पंचायतों से मात्र 72 कर्मचारियों को ही मिला रोजगार। बाघल विकास परिषद ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन ।

बाघल टाइम्स

अर्की (20जून) बाघल विकास परिषद ग्याणा का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष परस राम की अध्यक्षता में माइनिंग एरिया के लोगों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अंबुजा द्वारा कि जा रही अवैज्ञानिक तरीके से माइनिंग-ब्लास्टिंग ओर माइनिंग एरिया के लोगों के हितों की रक्षा व वर्ष 1992 में जो लिखित समझौतों को निष्पक्ष रूप से लागू करने के बारे में अवगत करवाया।

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि माइनिंग एरिया के लोगों को प्रत्यक्ष ओर अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार की अनदेखी के बारे में सरकार को अवगत करवाया गया।बाघल विकास परिषद के अध्यक्ष परसराम ने बताया वर्ष 1992 में लिखित समझौते के अनुसार लैंड लूजर व प्रभावित परिवारों को अंबुजा सीमेंट कंपनी द्वारा आजतक 30 साल से उनको उनके अधिकारों से वंचित रखा गया है।जिसका मुख्य उदाहरण दाड़लाघाट में ट्रांसपोर्ट सेक्टर है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में दाड़लाघाट में 7 सोसायटियां कार्यरत हैं जिनमें 2868 सदस्य हैं और उनमें से माइनिंग एरिया की 5 पंचायतों के मात्र 601 सदस्य हैं।1992 से लेकर अभी तक अंबुजा द्वारा लगभग 40 भूमि अवॉर्ड हो चुके हैं जिसमें माइनिंग एरिया के लोगों की लगभग 6000 बीघा भूमि अधिग्रहण की जा चुकी है जिसमें कुछ परिवार लैंड लेस व हाउस लेस भी हो चुके हैं।

परस राम ने बताया कि वर्तमान में लैंड लूजर परिवार सभी सहकारी सभाओं में मात्र 20 % हैं।अगर प्रत्यक्ष रोजगार में नजर डालें तो अंबुजा में वर्तमान में 1650 कर्मचारी हैं जिसमें मैनेजमेंट ग्रेड में 285,बेजबोड ग्रेड में 299 व कॉन्ट्रैक्ट आधार पर 1066 ओर उनमें से लैंड लूजर परिवारों में से मात्र 159 कर्मचारी हैं।जिसमें से माइनिंग एरिया की पांचों पंचायतों से मात्र 72 कर्मचारी हैं।

परस राम ने बताया कि 1992 के कुछ एक महत्वपूर्ण तथ्य जो लोगों को आजतक भी पता नहीं हैं जैसे लैंड लूजर व प्रभावित परिवारों को अंबुजा के शेयर में लैंड लूजर परिवारों को अंबुजा शेयर का प्रावधान,लैंड लूजर व प्रभावित कर्मचारी को उनकी योग्यता व अनुभव के आधार पर वेतन व पदभार,सामाजिक स्वास्थ्य सुविधा,जैसे शिक्षा,पेयजल आपूर्ति,246 / 2002 भूमि अधिग्रहण टेम्परिंग मामला,1325 बीघा भूमि अधिग्रहण रेवन्यू स्कैम करोड़ों का घोटाला आदि है ।

अध्यक्ष ने बताया कि उपरोक्त तथ्यों पर सौहार्दपूर्ण वार्तालाप के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया कि अगर इस तरह की अनदेखी हो रही हैं तो जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएगा,ताकी लैंड लूजर परिवारों के लोगों के हितों की रक्षा की जा सके।

इस मौके पर दया राम,रूप राम,नंद लाल,हुकुम चंद भी मौजूद रहे

One thought on “अम्बुजा प्रभावित के पांच पंचायतों से मात्र 72 कर्मचारियों को ही मिला रोजगार। बाघल विकास परिषद ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन ।

  1. Ye Kya kami hai hamri govt. Me ki 30 year se bhi inn pvt. company se ju likh ke le rakh hai vo bhi garib kiasanu ku nai dila paa rahi hai . This is all curpption that’s why all famer are dying for suffering from all fincial difficulty.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!