
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट
(10 जून) राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर अपराधों व अन्य दुर्घटनाओं पर नजर रखने को लेकर दाड़लाघाट अम्बुजा चौक पर वीरवार को सी सी टी वी केमरे लगा दिए गए। इसके अलावा जल्द ही शालाघाट चौक सहित कुनिहार चौक पर भी कैमरे लगाए जाएंगे। जिसका कंट्रोल रूम पुलिस थाना दाड़लाघाट में बनाया गया है।

अम्बुजा चौक पर लगे सीसी टीवी कैमरे की मदद अब चौक सहित ,बिलासपुर – शिमला की ओर से आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी नज़र रहेगी । इसके अलावा बस स्टैंड व एसबीआई बैंक की तरफ से घूमने वाले हर वाहन व आने-जाने वाले पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रहेगी।
हाई क्वालिटी के कैमरे में 50 मीटर तक दायरे में हर वस्तु स्पष्ट नजर आएगी। जिससे अपराधिक मामलों को तुरंत सुलझाने में सहूलियत मिलेगी।इसके साथ ही दाड़लाघाट सहित इन चौराहों में आए दिन बढ़ रही सड़क दुर्घटना ,चोरी ,तस्करी आदि की घटनाओं पर अंकुश लगने की सम्भावना है।

क्या कहते हैं अधिकारी ?
दाड़लाघाट डी एस पी प्रताप सिंह ने बताया कि अम्बुजा चौक में चार सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए है।जबकि शालाघाट व कुनिहार में भी जल्दी ही लगा दिए जाएंगे। जिनका कंट्रोल रूम दाड़लाघाट थाना में बनाया गया है।