अमेरिका में आयोजित राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में संजय अवस्थी का संवाद
बाघल टाइम्स
अर्की (सोलन ) हिमाचल प्रदेश की अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी ने अमेरिका के बोस्टन में आयोजित राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन 2025 में प्रतिनिधित्व किया।
संजय अवस्थी ने कहा कि इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में भाग लेना उनके लिए अत्यंत गर्व का क्षण रहा।

उन्होंने कहा कि 130 विधायकों, 24 राज्यों, 21 राजनैतिक दलों और कई देशों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श और संवाद का यह अनुभव अत्यंत प्रेरणादायक रहा।
सम्मेलन के दौरान से भेंट एक विशेष सम्मान रहा। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की ऐतिहासिक धरोहर में भारत की लोकतांत्रिक सोच को साझा करने का यह अनुभव सदैव स्मरणीय रहेगा।

उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सम्मानित साथी सदस्य केवल सिंह पठानिया (उप-मुख्य सचेतक) विनोद सुल्तानपुरी और दीप राज भी साथ मौजूद रहे।