
16 May 2021
बाघल टाइम्स
अर्की

पुलिस थाना अर्की के अन्तर्गत अफीम की खेती करने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति को तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है।
डी एस पी प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार को बपडोण गाँव के एक व्यक्ति को उसकी निजी भूमी में अफीम की खेती करने के आरोप में 1190 पौधों के साथ धर दबोचा था । जिसे आज (रविवार ) को कोरोनि के चलते विडियो काॅन्र्फ्रेस के माध्यम से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपी को तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है।
