
22 April 2021
बाघल टाइम्स

(दाड़लाघाट)
हरिजन कल्याण समिति मलावन के सौजन्य से अनुसूचित एवं जनजाति विकास निगम सोलन द्वारा गांव मलावन में जागरूकता शिविर का आयोजन किया।इस दौरान कार्यक्रम में ग्राम पंचायत संघोई के प्रधान जगत राम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।इस मौके पर लोगों को निगम द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए गांव की जनता से आग्रह किया।इस कार्यक्रम में कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष चुनी लाल बंसल,सह सचिव काशीराम,संगठन मंत्री मनसाराम,वार्ड नंबर 4 की सदस्य उर्मिला देवी,वार्ड नंबर 5 के सदस्य महेश कबीर,महिला मंडल प्रधान कमला देवी,धनीराम,कन्हैया लाल,वीरेंद्र कुमार,दयाराम,भगत राम,पूर्व प्रधान कैली देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया।
