बाघल टाइम्स
कुल्लू ( 03 जुलाई) दुनिया में सबसे ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी अटल टनल रोहतांग से होकर दिल्ली के लिए पहली बार हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) की वोल्वो बस सेवा शुरू हो गई है। वोल्वो लाहौल के जिस्पा से दिल्ली के बीच चलेगी। इस रूट की लंबाई करीब 620 किलोमीटर है। इसी के साथ सैलानी करीब 500 रुपये में मनाली से चंद्रताल का सफर कर मनाली लौट सकेंगे। विश्व की खूबसूरत झीलों में शुमार चंद्रताल झील करीब 14 हजार फीट ऊंचाई पर स्थित है।
पहली बार हिमाचल पथ परिवहन निगम के केलांग डिपो ने चंद्रताल के लिए बस चलाई है। पर्यटकों को एक तरफ के 110 किलोमीटर के सफर के लिए महज 248 रुपये खर्च करने होंगे। पहले टैक्सी के लिए पर्यटकों को करीब 10 हजार रुपये खर्च करने पड़ते थे। तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने शनिवार को जिस्पा-दिल्ली रूट पर वोल्वो बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उपायुक्त नीरज कुमार भी मौजूद रहे।
