
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (04 सितम्बर) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अन्तर्गत गांव कंसवाला में पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। घायल व्यक्ति को तुरंत नागरिक चिकित्सालय अर्की में भर्ती किया गया वहीं मृतक व्यक्ति का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है । पुलिस द्वारा धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को गांव कंसवाला में तीन व्यक्ति दिलीप, धर्मेंद्र ,पुष्पेंद्र गांव के नजदीक गौशाला बनाने के लिए पत्थर इकट्ठा कर रहे थे। दिन में जब वह आराम कर रहे थे तो उसी समय अचानक पत्थर गिरने लगे , जिस कारण दो व्यक्ति घायल हो गए ।
घायल व्यक्तियों को तुरंत नागरिक चिकित्सालय अर्की लाया गया जिसमें एक व्यक्ति दलीप कुमार (35) की मृत्यु हो गई जबकि धर्मेंद्र कुमार को प्राथमिक उपचार के पश्चात शिमला के एजेंसी के लिए रेफर कर दिया गया है

उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि घटना के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जिसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है तथा धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।
