
बाघल टाइम्स नेटवर्क
भारतीय सेना में युवाओं को भर्ती करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना बड़ा ही सराहनीय कदम है। हिमाचल प्रदेश में इसके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है और काफी संख्या में युवा अग्निवीर बनने के लिए आवेदन कर रहे हैं। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर में आयोजित राज्यस्तरीय कारगिल विजय दिवस के मौके पर कही।
उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने कहा है कि अग्निवीरों को अपना सेवाकाल पूरा करने के बाद हर क्षेत्र में रोजगार के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।

लेकिन हिमाचल सरकार अपनी जिम्मेदारी लेती है कि जो भी अग्निवीर अपना कार्यकाल पूरा करके आएगा, उसे प्रदेश सरकार सरकारी क्षेत्र में रोजगार देगी।
