
अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में क्या हुआ बड़ा हुआ बदलाव , किन परीक्षाओं से होगा गुजरना और कब तक कर सकते हैं आवेदन ,……पढ़े पूरी खबर
बाघल टाइम्स नेटवर्क
भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा होगी। दूसरे चरण में ऑनलाइन परीक्षा में मैरिट में चयनित होने के बाद ही अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल शलव सनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन उम्मीदवारों का जन्म पहली अक्तूबर, 2002 से पहली अप्रैल, 2006 के बीच हुआ हो, वह भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कर्नल शलव सनवाल ने कहा कि आगामी अग्निवीर भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डाट एनआईसी डाट आइएन पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। आवदेन 15 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए वेबसाइट में वीडियो लिंक उपलब्ध करवाया गया है, जिसमें बदली हुई प्रक्रिया के तहत पंजीकरण कैसे करें और ऑनलाइन परीक्षा में कैसे उपस्थित हों, समझा जा सकता है। ऑनलाइन परीक्षा 27 अप्रैल से चार मई, 2023 के बीच विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
