अंबुजा प्रभावित लोगों से समय रहते समझौता ना हुआ तो होगा उग्र आंदोलन


imageबाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो

(26जुलाई )अंम्बुजा उद्योग से प्रभावित लैंड लूजर,बेरोजगार परिवारों के लिए वर्ष 1992 में सरकार और अम्बुजा सीमेंट कम्पनी के साथ जो लिखित समझोते हुए थे ,वह आज दिन तक लागू नहीं हुए। यह बात दी चंडी लैंड लूजर एंड इफेक्टेड एंड अनइंप्लॉयड कॉपरेटिव सोसाइटी द्वारा गांव पजीणा में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही।

सभा के पदाधिकारियों ओर ग्रामवासियों ने एक स्वर में कहा कि सन् 1992 से क्षेत्र में पहले सीमेंट प्लांट सुल्ली की स्थापना को पजीणा से ही पानी की सप्लाई हुई।जबकि इसके बाद स्थापित दूसरे सीमेंट प्लांट और क्रशर को भी यहीं पजीणा से नियमित पानी की सप्लाई हो रही है।
सोसाइटी के सदस्यों का कहना है कि ग्राम पंचायत चंडी से स्थानीय लोगों को आज दिन तक प्रत्यक्ष रूप या अप्रत्यक्ष रूप से कोई रोजगार नही मिला है।क्षेत्र के अधिकतर युवा घरों में बोरोजगार बैठे हैं।पदाधिकारियों ने कहा कि उन्होंने की बार मुख्यमंत्री,जिलाधीश सोलन,उपमंडलाधिकारी अर्की को भी इस समस्या बारे पत्राचार के माध्यम से अवगत करवाया किंतु आज तक कोई भी सकारात्मक और संतोषजनक जबाव नहीं मिला है।
उन्होंने कहा कि बहुत कि इस बारे सरकार को बहुत बार मांग पत्र भेजे गए,परन्तु कोई भी कार्रवाई प्रशासन द्वारा अमल में नही लाई गई है।पूर्व में अम्बुजा से प्रभावित लोगों के साथ जो भी लिखित समझौते हुए है,वो अभी तक कंपनी द्वारा लागू नही किये गए है।सभा का कहना है कि अगर सरकार या कंपनी द्वारा पजीणा के लोगों की अब भी अनदेखी की जाती है,तो यहां की जनता को आंदोलन का स्वरूप तैयार करने को मजबूर होना पड़ेगा।जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।

वार्ता के दौरान कहा गया कि हमारी कार्यकारिणी द्वारा की गई रोजगार की मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिये,जिसके हम हकदार है।सभा ने चेताया कि अगर समय रहते कोई सकारात्मक करवाई नहीं की जाती तो उग्र आंदोलन से भी परहेज नहीं किया जाएगा।

सभा सदस्यों ने कहा कि 29 वर्षों से पंचायत सेवडा चण्डी के लोगों को कोई भी रोजगार नहीं दिया गया,जिससे लोगों में बहुत आक्रोश है। रोजगार न मिला तो सेवडा चण्डी पंचायत के लोगों का आक्रोश आन्दोलन में बदल सकता है।प्रेस वार्ता के बाद आम सभा का आयोजन हुआ।जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

इस मौके पर सोसाइटी प्रधान कृष्ण चन्द ,सेवड़ा चंडी प्रधान नोख राम ,पंचायत समिति सदस्य मनीष ,सचिव मदन लाल ठाकुर,केशव राम,पुरषोत्तम,सन्त राम,अजय,सुरेश ठाकुर,मनोहर लाल,किशोर चन्द,नरेंद्र शर्मा,सन्त राम,जगदीश,नरेश,हेमराज,रोशन ठाकुर,नीम चंद,सत्यम सहित सभा सदस्य व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!