

(26जुलाई )अंम्बुजा उद्योग से प्रभावित लैंड लूजर,बेरोजगार परिवारों के लिए वर्ष 1992 में सरकार और अम्बुजा सीमेंट कम्पनी के साथ जो लिखित समझोते हुए थे ,वह आज दिन तक लागू नहीं हुए। यह बात दी चंडी लैंड लूजर एंड इफेक्टेड एंड अनइंप्लॉयड कॉपरेटिव सोसाइटी द्वारा गांव पजीणा में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही।
वार्ता के दौरान कहा गया कि हमारी कार्यकारिणी द्वारा की गई रोजगार की मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिये,जिसके हम हकदार है।सभा ने चेताया कि अगर समय रहते कोई सकारात्मक करवाई नहीं की जाती तो उग्र आंदोलन से भी परहेज नहीं किया जाएगा।
सभा सदस्यों ने कहा कि 29 वर्षों से पंचायत सेवडा चण्डी के लोगों को कोई भी रोजगार नहीं दिया गया,जिससे लोगों में बहुत आक्रोश है। रोजगार न मिला तो सेवडा चण्डी पंचायत के लोगों का आक्रोश आन्दोलन में बदल सकता है।प्रेस वार्ता के बाद आम सभा का आयोजन हुआ।जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

इस मौके पर सोसाइटी प्रधान कृष्ण चन्द ,सेवड़ा चंडी प्रधान नोख राम ,पंचायत समिति सदस्य मनीष ,सचिव मदन लाल ठाकुर,केशव राम,पुरषोत्तम,सन्त राम,अजय,सुरेश ठाकुर,मनोहर लाल,किशोर चन्द,नरेंद्र शर्मा,सन्त राम,जगदीश,नरेश,हेमराज,रोशन ठाकुर,नीम चंद,सत्यम सहित सभा सदस्य व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
