
अंबुजा और ए सी सी सीमेंट प्लांट बंद करने के मामले में सुनवाई आज
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (13 जनवरी) हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने बरमाणा और दाड़लाघाट में सीमेंट प्लांट बंद करने के मामले पर सुनवाई आज निर्धारित की है । इस मामले पर वीरवार को सुनवाई नहीं हो सकी । मुख्य न्यायाधीश एए सैयद और न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ के समक्ष मामले को सूचीबद्ध किया गया है ।
याचिकाकर्ता रजनीश शर्मा ने मैसर्ज अदाणी ग्रुप की ओर से सीमेंट प्लांट को बंद करने के निर्णय को चुनौती दी है। आरोप लगाया गया था कि मैसर्ज अदाणी ग्रुप ने एकाएक दोनों प्लांट बंद कर दिए । इस व्यवसाय से जुड़े हजारों परिवारों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया है । याचिका के माध्यम से दलील दी गई थी कि बरमाणा और दाड़लाघाट सीमेंट प्लांट में करीब 8000 ट्रक सीमेंट ढुलाई के कार्य में लगे थे आरोप लगाया गया था कि ये सारे ट्रक अब सड़क पर खड़े हैं , इससे ट्रैफिक जाम होता है । अदालत ने इस मामले में अदाणी ग्रुप से जवाब तलब किया है। जिसकी आज सुनवाई होगी।

