स्कूली छात्रा से दुराचार के बाद आरोपी फरार।
बाघल टाइम्स नेटवर्क
23 जून / जिला सोलन के बद्दी में स्कूली छात्रा के साथ दुराचार के पश्चात दुराचार का ही वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने नाबालिग पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पीडि़ता की एक आनलाईन मोबाइल गेम एप पर एक युवक से दोस्ती हुई, जिसके बाद आरोपी युवक ने लडक़ी का शारीरिक शोषण किया और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।वीडियो को आगे वायरल करने वालों में कई नाबालिग लडक़े भी शामिल है।
16 बर्षीय नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसकी आनलाईन मोबाइल गेम एप पर दीपक नाम के लडक़े से दोस्ती हुई, जिसके बाद दोनों इंस्टाग्राम और फिर मोबाइल पर आपस में बातचीत करने लगे। जिसके बाद आरोपी ने फायदा उठाते हुए उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया।
उधर डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि की करते हुए बताया कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा ।