सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

             बाघल टाइम्स नेटवर्क

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें / 15- मार्च मंगलवार

1* भाजपा ने चार राज्‍यों में नियुक्‍त किए पर्यवेक्षक, अमित शाह को यूपी, राजनाथ सिंह को उत्तराखंड और नरेंद्र सिंह तोमर को गोवा की कमान

*2* भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक आज. बैठक में पार्टी ने अपने सभी सांसदों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा है. माना जा रहा है कि बैठक में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर चर्चा होगी

*3* केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में जम्मू कश्मीर का 1.42 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया।

*4* एन चंद्रशेखरन के हाथ एयर इंडिया की कमान: बोर्ड बैठक में नियुक्ति पर लगी मुहर, टाटा संस की संभाल रहे हैं जिम्मेदारी

*5* दो फाड़ हुई किसानों की एकता, चुनाव लड़ने को एक गुट ने बताया गलत; मांगों के लिए 21 मार्च को जिला मुख्यालयों पर होगा प्रदर्शन

*6* 27 मार्च से पूरी क्षमता के साथ शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं, सिंधिया ने किया संसद में एलान

*7* पीएम मोदी सशक्त और तेज-तर्रार नेता, जो हमने सोचा नहीं था, वो उन्होंने कर दिखाया, बोले कांग्रेस नेता शशि थरूर

*8* यूक्रेन संकट के चलते तेल की कीमतों में बढोतरी को रोकने के लिए उचित कदम उठाएगी सरकार, संसद में दिया भरोसा

*9* अनजाने में हुई मिसाइल फायरिंग की घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज संसद में देंगे बयान

*10* कई मायने में अलग होगा योगी का नया मंत्रिमंडल, दिखाई देगी मिशन-2024 की छाप

*11* फडणवीस का दावा- आरोपी की तरह पूछे सवाल, गृह मंत्री पाटिल बोले नियमित प्रक्रिया के तहत दर्ज हुआ बयान.

*12* महाराष्ट्र विधानसभा में बोले फडणवीस- जेल जाने से नहीं डरता, भ्रष्टाचार का पदार्फाश करता रहूंगा

*13* महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस के आरोपों की CID जांच कराने का आदेश, BJP नेताओं को फंसाने की साजिश का है आरोप

*14* मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अचानक भोपाल की एक शराब दुकान पर पहुंचीं और उन्होंने पत्थर मारकर बोतलें फोड़ डालीं. प्रदेश में शराबबंदी की मांग को लेकर मुखर उमा भारती ने इसी मुद्दे को लेकर Aajtak से एक्सक्लूसिव बातचीत की और अपने कदम को सही बताया. 

*15* यह राजनीति तो नहीं… अफसरों की औकात तो कभी शराब दुकान में तोड़फोड़, क्या संदेश देना चाहती हैं उमा भारती?

*16* हाउस को मिस करूंगा, अब मुझ पर है बड़ी जिम्मेदारी; लोकसभा से इस्तीफा दे बोले भगवंत मान

*17* कांग्रेस न केवल पंजाब में बल्कि यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी हार गई है और पार्टी की शर्मनाक हार के लिए गांधी परिवार को पूरी तरह से दोषी ठहराया जाना चाहिए। सच्चाई यह है कि पूरे देश के लोगों ने गांधी के नेतृत्व में विश्वास खो दिया है:अमरिंदर सिंह

*18* पंजाब:इंटरेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की गोली मारकर हत्या, टूर्नामेंट के दौरान बरसाईं गोलियां

*19* भारत ने घरेलू मैदान पर लगातार 15वीं सीरीज जीती; श्रीलंका को दूसरे मैच में 238 रन से हराया, टी20 के बाद टेस्ट में भी किया क्लीन स्वीप

*20* एलन मस्क का पुतिन को चैलेंज, ‘मेरे साथ दो-दो हाथ हो जाए, जीतने वाले का होगा यूक्रेन’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!