सरली के युवाओं ने निर्जला एकादशी पर राहगीरों को लगाई मीठे पानी की छबील, फल भी किए वितरित।
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 06 जून ) अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत सरली के युवक मंडल सरली द्वारा निर्जला एकादशी पर मीठे पानी की छबील लगाई गई।
स्थानीय युवाओं ने अर्की बिलासपुर सड़क मार्ग पर स्थित सरली में यात्रियों और राहगीरों को ठंडा मीठा पानी पिलाकर गर्मी से राहत दिलाई तथा उन्हें फल भी वितरित किए।

इस अवसर पर मुकेश, गगन, श्याम लाल, अमन, दीपक, राहुल, दीक्षित, गौरव, सुमित, ललित आदि युवा मौजूद रहे।
