शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

           बाघल टाइम्स नेटवर्क

              शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*1* पीएम मोदी की मन की बात: डिजिटल लेनदेन करें, आज हर रोज 20,000 करोड़ रुपये का ऑनलाइन लेनदेन हो रहा है
*2* लोग संग्रहालयों को कई वस्तुएं दान कर रहे हैं और भारत की सांस्कृतिक विरासत को जोड़ रहे हैं। कोविड महामारी के बीच संग्रहालयों के डिजिटलीकरण पर ध्यान बढ़ गया है। आने वाली छुट्टियों में युवा अपने दोस्तों के साथ संग्रहालय जरूर जाएं:मन की बात में पीएम मोदी
*3* “देश का प्रधानमंत्री संग्रहालय सबके लिए खोल दिया गया है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हम देश के लिए सभी प्रधानमंत्रियों की तरफ से दिए गए योगदान को याद कर रहे हैं। यह देश के युवाओं को उनसे जोड़ता है- पीएम मोदी”
*4* “पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि देश आजकल लगातार संसाधनों को, इंफ्रास्ट्रक्चर को दिव्यांगों के लिए सुलभ बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। जो दिव्यांग कलाकार हैं उनके काम को दुनिया तक पहुंचाने के लिए भी एक इनोवेटिव शुरुआत की गई है”
*5* 370 हटने के बाद मोदी की पहली रैली: ‘जो परेशानियां दादा-दादी को हुई, आपको नहीं होने दूंगा
*6* खुद भी रोशन होगा-देश को भी रोशन करेगा जम्मू-कश्मीर, पीएम ने जलविद्युत परियोजनाओं का किया ई-उद्घाटन
*7* लखीमपुर कांड के आरोपी आशीष मिश्रा ने किया सरेंडर, फिर से जाएंगे जेल
*8* मंझधार में फंसी कांग्रेस को पीके का बूस्टर लगा भी नहीं कि आ गई नई आफत, पहले AJL और अब राणा कपूर केस में ED के सीधे निशाने पर गांधी परिवार
*9* प्रियंका गांधी से 2 करोड़ की पेंटिंग खरीदने को किया गया था मजबूर, ED की चार्जशीट में राणा कपूर का दावा
*10* स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2593 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 66 अधिक है। इस दौरान 44 लोगों की मौत भी हुई
*11* NCP चीफ शरद पवार का केंद्र पर निशाना, बोले- दिल्ली को सांप्रदायिक दंगों से बचाने में विफल रहे अमित शाह
*12* GST काउंसिल ने राज्यों से 143 आइटम्स पर टैक्स जीएसटी स्लैब बढ़ाने को लेकर सुझाव मांगा हैं. जिसको लेकर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘भाजपा है तो यही मुमकिन है
*13* हनुमान चालीसा पर महाभारत: सांसद नवनीत राणा और उनके पति को 14 दिनों की जेल, शिवसेना के 6 कार्यकर्ता भी गिरफ्तार
*14* किरीट सोमैया पर हमले के बाद बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पाटील- ‘ऐसा फिर हुआ तो जवाब देंगे, हमारे कार्यकर्ता नहीं रहेंगे चुप
*15* तपती गर्मी से फिलहाल नहीं मिलने वाली राहत, अभी और चढ़ेगा पारा, टूटेंगे पुराने रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!