बाघल टाइम्स नेटवर्क
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*1* भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,451 नए मामले सामने आए। देशभर में एक दिन में कोरोना से 54 लोगों की मौत हुई है
*2* भारत-ब्रिटेन के बीच हुए कई अहम समझौते, पीएम मोदी बोले- रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति

*3* भारत और ब्रिटेन के बीच कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर, मोदी बोले- भारत को अच्छे से समझते हैं जॉनसन
*4* जॉनसन से मुलाकात के बाद बोले पीएम मोदी- यूक्रेन में तुरंत हो युद्धविराम, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का हो सम्मान

*5* पीएम मोदी-जॉनसन मुलाकात: ब्रिटिश पीएम बोले- माय खास दोस्त नरेंद्र, मुझे तेंदुलकर और बच्चन जैसा फील करा दिया
*6* PM मोदी के दौरे से पहले जम्मू कश्मीर में बढ़ी आतंकवादी गतिविधियां, CISF की बस पर हमला; दो एनकाउंटर में 6 आतंकी किए ढेर
*7* आतंकी हमले पर बोली बीजेपी, ‘पीएम मोदी की रैली से पहले दहशत फैलाने की कोशिश, नहीं पड़ेगा यात्रा पर असर
*8* इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने पर नितिन गडकरी हुए सख्त, अब जांच होगी और गलती करने वाली कंपनी को मिलेगी सजा
*9* उच्च जोखिम वाले कोरोना रोगियों के लिए WHO ने की फाइजर गोली की सिफारिश, बताया “बेहतर विकल्प”
*10* सीधे अहमद पटेल वाली जगह या फिर महासचिव? प्रशांत किशोर की एंट्री पर कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी को सौंपी रिपोर्ट
*11* कांग्रेस में नई जान फूंकने को प्रशांत किशोर का प्रस्ताव- गांधी परिवार से बाहर का हो पार्टी चीफ
*12* राजस्थानः 300 साल पुराने मंदिर पर चला बुल्डोजर, बोले BJP नेता- शिवलिंग पर नहीं, कांग्रेस की किस्मत पर हथौड़ा चलवा रहे राहुल
*13* राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि बीजेपी झूठ बोल रही है. राजगढ़ नगरीय निकाय बोर्ड का चेयरमैन बीजेपी का है. उन्हीं ने बोर्ड में प्रस्ताव लाकर चौड़ीकरण के लिए मंदिरों और घरों को गिराया है. उन्हीं के इशारे पर मंदिर को तोड़ा गया है. जबकि हमारा यानी कांग्रेस का विधायक विरोध करते रह गया
*14* देश की ‘अल्पसंख्यक विरोधी’ छवि बनती तो भारतीय कंपनियों को हो सकता है नुकसान, RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम की चेतावनी
*15* महाराष्ट्र: NCP नेता नवाब मलिक को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने रिहाई की मांग ठुकराई
*16* जेल से बाहर आएंगे लालू : चारा घोटाले के पांचवें मामले में भी मिली जमानत, सीबीआई ने किया था विरोध
*17* हार्दिक पटेल छोड़ेंगे ‘हाथ’ का साथ? बोले- कांग्रेस नहीं चाहती कि गुजरात में कोई काम करे