बाघल टाइम्स नेटवर्क
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें/ 13 अप्रैल
*1* रूस से तेल खरीद पर जयशंकर ने अमेरिका-यूरोप को दिखाया आईना, जमकर हो रही तारीफ

*2* कोविड से एक साल में गरीबी के गर्त में गिर गए 7.7 करोड़ लोग, कई विकासशील देश भी उबर न पा रहे- UN रिपोर्ट
*3* कर्नाटक:बुरे फंसे भाजपा के मंत्री: ठेकेदार की मौत मामले में FIR दर्ज, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा, 40 फीसदी कमीशन मांगने का आरोप, जा सकता है पद

*4* कर्नाटक में पीएम नरेंद्र मोदी को भ्रष्टाचार पर आगाह करने के लिए खत लिखने वाले बीजेपी समर्थक ने खुदकुशी कर ली है।और सुसाइड नोट में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा को जिम्मेदार ठहराया है
*5* BJP पार्टी नहीं, चुनावी मशीन, अरुण शौरी बोले- RSS की दूसरी पंक्ति के नेता अब मोदी की आर्मी का हिस्सा, संघ बस मुखौटा बनकर रह गया
*6* मनमोहन-सोनिया ने 2009 में नए कांग्रेस मुख्यालय की रखी थी नींव, पर अभी तक पूरा न हुआ काम; अकबर रोड ऑफिस का भाग्य भी अधर में
*7* महाराष्ट्र: मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के अल्टीमेटम पर सरकार का जवाब, राज ठाकरे को इतना महत्व देने की जरुरत नहीं,उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि जब सही समय आएगा, मैं जरूर इसका जवाब दूंगा. मेरे पास हर सवाल का जवाब है
*8* मैं नास्तिक नहीं हूं… बस दिखावा नहीं करता, राज ठाकरे को गंभीरता से न लें, शरद पवार का हमला
*9* हिंदुत्व के बारे में कुछ सिखाने की जरुरत नहीं, ये हमारे खून में है, शिवसेना के रगों में बहता है.संजय राउत
*10* राजस्थान:करौली बॉर्डर पर रोकी गई भाजपा की न्याय यात्रा, कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की
*11* दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ रहा है कोरोना, कई स्कूल बंद, डॉक्टरों ने कहा-सतर्क रहें, घबराने की जरूरत नहीं
*12* रामनवमी पर 10 राज्यों में हुई हिंसा पर बोले सीएम योगी- यूपी में शांति है, यहां दंगा फसाद की जगह नहीं,रमज़ान का महीना चल रहा है, कहीं कोई तू-तू मैं-मैं तक नही हुई
*13* चरम पर गर्मी और कटने लगी बिजली, कोयले की कमी कर सकती है बेहाल,देश के कई राज्यों में गर्मी अपने चरम पर है और इस बीच एक बड़ा संकट बिजली कटौती का खड़ा हो सकता है। अधिकारियों के मुताबिक देश में बिजली की मांग 38 साल के उच्चतम स्तर पर है और कोयले की सप्लाई बीते 9 सालों में सबसे कम है
*14* गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार,सेंसेक्स करीब 250 अंको का नुकसान