शहीद कैप्टन विजयंत थापर कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की  ने मनाया अपना वार्षिक पारितोषिक  वितरण समारोह

शहीद कैप्टन विजयंत थापर कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की  ने मनाया अपना वार्षिक पारितोषिक  वितरण समारोह



बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (04 जनवरी) शहीद कैप्टन विजयंत थापर कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की  ने अपना वार्षिक पारितोषिक  वितरण समारोह धूम धाम से मनाया। 
इस अवसर पर शिक्षा उपनिदेशक डॉक्टर जगदीश नेगी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।
कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम  से की गई।  इसके पश्चात विभिन्न छात्राओं ने भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को जीवन में सफलता के सूत्र दिए। उन्होंने कहा कि छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र छात्रों से अधिक मेरिट में स्थान प्राप्त कर रही हैं उन्होंने  छात्राओं से कहा कि जीवन में सफलता के उच्च स्तर को प्राप्त करते हुए शिक्षा के साथ-साथ अन्य चुनौतियों के लिए भी तैयार रहे। 
इस अवसर पर प्लस टू आर्ट से कृतिका प्रथम सताक्षी आर्ट प्लस टू द्वितीय तथा नेहा और भैरवी आर्ट प्लस टू तृतीय कॉमर्स में पायल वर्मा प्लस टू फर्स्ट सपना द्वितीय  दिया तृतीय , प्लस टू साइंस में दिया गौतम प्रथम सहेली सरकार द्वितीय वह इष्ट तृतीया जमा एक आर्ट्स में ईशा प्रथम यशस्वी द्वितीय व भूमिका तृतीय प्लस वन कॉमर्स रिया ठाकुर प्रथम आस्था शर्मा द्वितीय शिवानी शर्मा तृतीय 10 + 1 साइंस में मिताली प्रथम प्रियंका ठाकुर द्वितीय रुचिका ठाकुर तृतीया दसवीं कक्षा में भूमिका पंवर प्रथम हर्षिता पास द्वितीय तथा समृद्धि वर्मा तृतीय नाइंथ कक्षा में कोमल प्रथम कामना द्वितीय जागृति ठाकुर तृतीय आठवीं कक्षा में खुशी शर्मा प्रथम सानिया द्वितीय प्रीति शर्मा तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित हुई । 
सानिया इशा परिधि मानसी अंजलि राधिका दिवांशी  दीक्षा मोनिका और गरिमा को राज्य स्तरीय कल्चर प्रोग्राम में अंडर 14 में भाग लेने के लिए सम्मानित किया गया
खुशी शर्मा व भावना को स्काउट एंड गाइड में  स्नेहा व हर्षिता पाल को एनएसएस मेगा का कैंप में भाग लेने के लिए सम्मानित किया गया। 
ईशा ठाकुर और रिया ने वर्ष भर पूर्ण उपस्थितियों के लिए इनाम प्राप्त किया
भूमिका निष्ठा और रोहिणी ने संस्कृत गीतिका में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मान प्राप्त किया इसी कड़ी में भूमिका खुशबू और रोहिणी ने संस्कृत श्लोक में जिला भर में प्रथम आने पर सामान प्राप्त किया
आर्केस्ट्रा में राजस्थान पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए भूमिका रोहिणी दीपिका हिना संजना यशस्वी आयुषी नीलम निष्ठा और सुरभि को सम्मानित किया गया
 एकांकी में राज्यस्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने पर पूर्व तनीषा भूमिका जागृति दिव्या प्रेरणा अर्पिता सुरभि सारांशी और हिमांशी को सम्मानित किया गया। 
भूमिका को कला उत्सव में राज्यस्तर पर प्रथम स्थान तथा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन में चयनित होने के लिए सम्मानित किया गया
लक्ष्मी बाई हाउस को प्रथम स्थान का सम्मान प्राप्त हुआ तथा  ईशा ठाकुर को स्टूडेंट ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के साथ-साथ राजकीय वेस्ट माध्यमिक पाठशाला छात्र अर्की के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ,सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य लालचंद पाल ,रविंद्र शर्मा सेवानिवृत्त शास्त्री पुर्नचंद भार्गव सेवानिवृत्त,  राजेश गुप्ता सेवानिवृत्त डीपी त्यागी ,रोशन वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

One thought on “शहीद कैप्टन विजयंत थापर कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की  ने मनाया अपना वार्षिक पारितोषिक  वितरण समारोह

  1. I’m not that much of a internet reader to be honest but your sites really nice, keep it up!

    I’ll go ahead and bookmark your site to come back in the future.
    Many thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!