राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में मनाया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (24 सितम्बर)राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में कार्यकारी प्रधानाचार्य अमर सिंह वर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया । कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू और सुरेंद्र कुमार ने सभी को एन एस एस स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वामी विवेकानंद को भी याद किया।
स्वयंसेवी ज्योति ने अपने वक्तव्य में राष्ट्रीय सेवा योजना की नींव व कार्य के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । स्वयंसेवी कीर्ति, साक्षी, ज्योति, हर्षिता, ईशा, प्रियंका ने राष्ट्रीय सेवा योजना गीत गाकर देश प्रेम का भाग जगाया ।
कार्यकारी प्रधानाचार्य अमर सिंह वर्मा ने स्थापना दिवस पर बताया कि यह स्कूलों में सबसे बड़ी यूनिट है जो समाज को जोड़ने का कार्य करती है जागरूकता के साथ-साथ सामाजिक भाव पैदा करती है।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।