बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (01 अप्रैल)ब्लॉक कांग्रेस अर्की शनिवार को महंगाई के मुद्दे को लेकर अर्की मुख्यालय में रोष रैली निकलेगी। जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप ने बताया कि 02 अप्रैल शनिवार को कांग्रेस अर्की मंडल स्तर पर केन्द्र और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों और बढ़ती मंहगाई के खिलाफ रैली के माध्यम से रोष प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने बताया कि यह रैली हि०लो०नि०वि० विश्राम गृह से एस डी एम कार्यालय तक निकाली जाएगी । रैली के द्वारा बढ़ती मंहगाई और सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर उपमंडलाधिकारी अर्की के माध्यम से महामहिम राज्यपाल हिमाचल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस मौके पर विधायक संजय अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
