प्राइमरी स्कूल साई का छात्र निशांत जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में उतीर्ण
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 01 अप्रैल ) जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा वर्ष 2023-24 में पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।
जवाहर नवोदय विद्यालय की इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्रारंभिक शिक्षा खंड, धूंदन में किया गया था जिसमें इस शिक्षा खंड के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला साई में पांचवी कक्षा का एक छात्र निशांत पुत्र अनंत राम उतीर्ण हुआ है।
राजकीय प्राथमिक पाठशाला, साई के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला छात्र निशांत पांचवी कक्षा की वार्षिक परीक्षा में भी प्रथम आया है। निशांत ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों तथा माता-पिता को दिया है।
उसे पढा़ई के साथ-साथ खेलकूद का भी शौक है। वह बडा़ होकर इंजीनियर बनना चाहता है।