बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (08 अप्रैल)शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन खण्ड अर्की की मासिक बैठक खण्ड प्रधान मदन लाल गर्ग की अध्यक्षा में सामुदायिक भवन अर्की में संपन्न हुई। बैठक में जिला प्रधान जयनन्द शर्मा विशेष रूप से उपश्थित रहे।
जानकारी देते हुए प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि पेंशनरो को 6वे वेतन देने के लिये सरकार का धन्यवाद किया गया । इसके अलावा सरकार से अनुरोध किया गया कि जो कर्मचारी वर्ष2016 के बाद सेवा निवृत्त हुए है या जिनकी मृत्यु हो गई है उनकी बकाया राशि का भुगतान एक मुश्त में तथा शीघ्र किया जाए ।


बैठक में अर्की हस्पताल में काफी समय से रिक्त पड़े हड्डि व आंखों के डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर भी सरकार से मांग की , ताकि पेंशनरो व वृद्धावस्था के लोगो को सुविधा मिल सके।
इस अवसर पर शयम चंद गुप्ता ,सूरत राम पल ,श्याम लाल पाल ,रमेश वर्मा , रत्न सिंह कंवर, दुर्गा राम , हरीश गांधी ,लीला शंकर शर्मा ,प्रकाश चंद गुप्ता ,देवेंद्र गुप्ता व लेख राम आदि शामिल रहे।