नौ माह बाद दौड़ेगी दिल्ली-लेह बस, बर्फीली वादियां निहार सकेंगे पर्यटक
दिल्ली मनाली लेह लद्दाख बस सेवा 11 जून से शुरू होने वाली है और इस बार इसमें काफी बदलाव किए गए है अगर आप लेह जाने के इच्छुक हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।

बाघल टाइम्स नेटवर्क
11 जून/ देश के दूसरे सबसे लंबे (1026 किलोमीटर) रूट दिल्ली से लेह का बस में सफर करने के लिए तैयार हो जाइये। लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा 11 जून से शुरू होने जा रही है। सड़क बस के लिए उपयुक्त है। ऐसे में निगम ने नौ माह बाद सामरिक महत्व के मार्ग से बस चलाने की तैयारी पूरी कर दी है।

पर्यटक केलांग से लेकर लेह तक बर्फ से लदे चार दर्रों को पार करेंगे और बर्फीली वादियों को निहार सकेंगे। बस में यात्री लेह से दिल्ली 1026 किमी का सफर मात्र 1740 रुपये में कर सकेंगे और सुहाना सफर करीब 30 घंटे का होगा।
दिल्ली से लेह लद्दाख के लिए अब यह बस नए रूट से जायेगी और नए समय पर जायेगी, दिल्ली से यह बस अम्बाला, चंडीगढ़, किरतपुर फोरलेन, सुंदरनगर, मण्डी, कुल्लू, मनाली, अटल टनल, केलांग, बारालाचा दर्रा, तंगलांगला दर्रा, लाचुंगदर्रा होते हुए लेह लद्दाख पहुंचेगी!
क्या रहेगी समय सारिणी ?
•दिल्ली से अब यह बस दोपहर 12:15 बजे चलेगी, चंडीगढ़ 43 से शाम 06:10 बजे और सुंदरनगर रात 10 बजे पहुंचेगी इसके बाद रात 2 बजे मनाली और केलांग सुबह 5 बजे पहुंचेगी।
इसके पश्चात बस एवं स्टाफ बदलने के बाद सुबह 5:30 बजे लेह के लिए प्रस्थान करेगी।
खास बात यह है कि बस अब केलांग में रात्रि ठहराव नहीं करेगी बल्कि दिल्ली से चलकर सीधे लेह लद्दाख के लिए चलेगी। इस बीच में रिफ्रेशमेंट इत्यादि, खाना खाने और प्राकृतिक नजारों का आनंद लेने के लिए भी रुकेगी।
लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा 11 जून से शुरू होने जा रही है। सड़क बस के लिए उपयुक्त है।
उमेश शर्मा, कार्यकारी क्षेत्रीय प्रबंधक, एचआरटीसी केलांग डिपो