नालागढ़ के पहाड़ी इलाके के 53 स्कूल 09 जून को खुलेंगे, अब जुलाई-अगस्त में होगा मानसून अवकाश।

नालागढ़ के पहाड़ी इलाके के 53 स्कूल 09 जून को खुलेंगे, अब जुलाई-अगस्त में होगा मानसून अवकाश।

हेम राज वर्मा 

बाघल टाइम्स/  जयनगर ब्यूरो : ( 06 जून ) नालागढ़ उपमंडल के अंतर्गत मध्यवर्ती पहाड़ी इलाके में स्थित स्कूलों में प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने के आदेश वापिस ले लिया गया है।

गौरतलब है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित होने पर मध्यवर्ती पहाड़ी इलाके के कुल 53 स्कूलों की ओर से मुख्याध्यापक, प्रधानाचार्य व स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा इस निर्णय को निरस्त करने को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी नालागढ़ के माध्यम से एसडीएम नालागढ़ को एक सामूहिक ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें स्कूलों के मुख्याध्यापक, प्रधानाचार्य व स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा इस इलाके की भौगोलिक परिस्थिति से अवगत करवाते हुए यह बताने का प्रयास किया गया था कि मध्यवर्ती पहाड़ी इलाका है,  जहां गर्मी का मौसम सामान्य रहता है ।

जिसके चलते विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में कोई समस्या नहीं होती है। इसके विपरीत यहां बरसात के मौसम में भारी बरसात पड़ती है जिससे कई बार भूस्खलन होने से सड़के, और रास्तें अवरुद्ध हो जाते हैं। जिसके कारण भारी बरसात में दूरदराज़ के बच्चों को स्कूल आना असंभव हो जाता है।

 

 

इस परिस्थिति पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा उपनिदेशक द्वारा पुराने जारी आदेश को निरस्त कर दिया गया हैं। शिक्षा विभाग द्वारा इन स्कूलों को 01 जून से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश को निरस्त कर ग्रीष्मकालीन/मानसून अवकाश 12 जुलाई से 12 अगस्त तक करने की नई अधिसूचना जारी कर दी गई है।

नये आदेश के अनुसार इन स्कूलों के बच्चों के स्कूल अन्य मध्यवर्ती पहाड़ी स्कूलों की तरह 14 जून को खुल जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!