नमोल कुश्ती में पानीपत के पहलवान रोहित ने जीता बड़ी माली का खिताब।
कुनिहार के मंगला माता मंदिर नमोल परिसर में धूमधाम से मनाया गया कुश्ती मेला
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (27 मई) कुनिहार क्षेत्र का प्रशिद्ध मंगला माता कुश्ती मेला नमोल मन्दिर परिसर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम वासियों ने माता के मन्दिर में दलिए का प्रशाद बनाकर माता के मन्दिर सहित गांव के अन्य मंदिरों में भोग लगाकर पूजा अर्चना कर सुखसमृद्धि की कामना की।

इस मौके पर प्रदेश भाजपा कार्यकारणी सदस्य राजेन्द्र ठाकुर मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए।मेला कमेटी सदस्यों ने फूलमालाओं के साथ मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया। इसके पश्चात
शाम 4 बजे अखाड़ा पूजन के साथ दंगल का शुभारंभ किया गया। दंगल में स्थानीय व बाहरी राज्यों से नामी पहलवानों ने भाग लिया व एक से एक कुश्ती के दावपेच लगाए। महिला पहलवानों ने भी इस दंगल में भाग लेकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान दर्शक देर रात्रि तक कुश्ती का आनंद लेते रहे।

छोटी माली का मुकाबला वीर सिंह मरयोग व युद्धवीर सिंह जम्मू के मध्य हुआ जिसमें दोनों पहलवानों ने खूब पसीना बहाया इस मुकाबले की सभी दर्शकों ने खूब सराहना की। दोनों पहलवानों ने एक दूसरे को पटकनी देने के लिए एक से एक दाव आजमाए पर सारी जदोजहद के बाद मरयोग के पहलवान वीरसिंह ने जम्मू के पहलवान को अपने दाव में उलझा कर छोटी माली का खिताब जीता। वहीं कुश्ती का फाइनल मुकाबला सुनील पहलवान दिल्ली व रोहित पहलवान पानीपत के बीच हुआ। जिसमें पानीपत के पहलवान रोहित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला जीता। मुख्यातिथि राजेन्द्र ठाकुर ने विजेता पहलवानों को छोटी व बड़ी माली के साथ पुरस्कृत किया। उन्होंने अपनी ओर से मेला कमेटी को 11 हजार रुपए भेंट किए। अपने संबोधन में मुख्यातिथि ने मेला कमेटी को मेले के सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि कुछ समय पहले जो ओप्रेशन सिंदूर के माध्यम से हमारे देश के वीर सैनिकों ने दुश्मन देश के छक्के छुड़ाए हैं उसे पूरे देश में एक पर्व की तरह चाहे वो दंगल हो या कोई अन्य कार्यक्रम इसे बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाना चाहिए। हमें अपने पूर्व व वर्तमान सभी सैनिकों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि इन्हीं की बदौलत हम आज यहां सुरक्षित बैठे हैं। सीमा पर केवल सैनिक ही जाते हैं सीमा पर कोई नेता नहीं जाता इसलिए हमें जब देश हित की बात आती है तो उसमें कोई राजनीति नहीं करनी चाहिए।
मन्दिर परिसर में मेले के दौरान एक से एक खाने पीने व अन्य सामानों की दुकाने सजी हुई थी, क्षेत्र वासियों ने मेले में खूब खरीददारी कर खाने पीने के स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनन्द उठाया। इस मौके पर कुश्ती मेला कमेटी प्रधान इंदरसिंह, सचिव रंजीत ठाकुर,बहादुर सिंह,जयपाल तनवर,कृष्ण लाल,वीरेंद्र तनवर,अजय तनवर,मूलराज ठाकुर,राजेश कुमार,कर्मचन्द,प्रीतम जौनी,सोहन लाल ,विजय सिंह,सतप्रकाश, मुकेश,पीयूष,ज्ञान चन्द,यशपाल,महेंद्र ,संजीव ,तरुण,विवेक,रैफरी सुरेश कुमार सहित सैंकड़ो महिला व पुरुष मौजूद रहे।