धामी के काकू पहलवान ने जीती बड़ी , कुलवन्त ने जीती छोटी माली रात नौ बजे तक चला बसंतपुर दंगल

धामी के काकू पहलवान ने जीती बड़ी , कुलवन्त ने जीती छोटी माली रात नौ बजे तक चला बसंतपुर  दंगल 

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (06 जून) उपमंडल अर्की के बसंतपुर में विशाल दंगल का आयोजन किया गया दंगल में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल सहित बाहरी राज्यों के पहलवानों ने दाव पेच लगाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। 

दंगल कमेटी द्वारा दो मालिया रखी गई थी जिसमें छोटी माली में अर्की कोलका के कुलवंत ने सोलन के शुभम को पटखनी देते हुए यह खिताब जीता । करीब 50 मिनट तक चले इस कड़े मुकाबले का दर्शको ने खूब आनंद लिया। इसी कड़ी मे बड़ी माली का मुकाबला काकू धामी और विक्रम सोलन के बीच हुआ जिसमें काकू पहलवान विजयी रहा। 

कमेटी  की ओर से छोटी माली के विजेता को गुरुज के साथ 6100 उपविजेता को 5100 जबकि बड़ी माली के विजेता को 7100 तथा उपविजेता को 6100 की राशि दी गई। इस दौरान  दंगल में समान्य मुकाबले भी  कड़े हुए जिसके लिए  दंगल कमेटी ने रैफरीयों की भी भूरि भूरी प्रशंसा की ! 

इससे पूर्व अर्की विधायक संजय अवस्थी ने दंगल मेले का शुभारंभ किया। 

अपने संबोधन मे उन्होंने कहा कि मेलों के आयोजनों से हमारा भाई चारा बढ़ता है तथा भावी पीढी को हमारी संस्कृति की पहचान भी मिलती है। उन्होंने आयोजकों से खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने का भी आवाहंन किया। 

इस अवसर पर मोहनलाल शर्मा, संतराम तंनवर, धर्मपाल चंदेल, लेख राम पंवर, हेतराम ठाकुर,जय किशन ठाकुर, धनीराम तथा मेला कमेटी के सदस्यों सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!