बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (18 अप्रैल)पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत एक व्यक्ति से 1:37 ग्राम चिट्टे की बरामदगी का मामला दर्ज हुआ है पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दाड़लाघाट पुलिसकर्मी शिमला मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त पर थे । इस दौरान छामला के पास सडक के साथ खडे एक ट्रक न0 HP11C 0399 से एक व्यक्ति नीचे उतरा तथा नीचे किसी वस्तु को फैंका और भागने की कोशिश करने लगा इस दौरान पुलिसकर्मियों ने इसे ट्रक के पास पकड़ लिया । जिसने अपना नाम लुकेन्द्र पुत्र गांव बसयाणा (चाखड़) / अर्की बताया। फैंकी गई वस्तु को चैक करने पर व तोलने पर उसके अन्दर कणीनुमा व पाऊडर नुमा हल्के सफेद रगं का पदार्थ 1.37 ग्राम हेरोईन/चिट्टा पाया गया ।

मामले की पुष्टि डी एस पी प्रताप सिंह ने की है
