दाड़लाघाट, बागा, सोलन, कंडाघाट, कसौली में कब होगी वाहन पासिंग व ड्राइविंग टैस्ट पड़े पूरी खबर

दाड़लाघाट, बागा, सोलन, कंडाघाट, कसौली में 05 जुलाई से 31जुलाई तक होगी वाहन पासिंग व ड्राइविंग टैस्ट।

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो : ( 01 जुलाई ) हिमाचल पथ परिवहन निगम ने जुलाई माह में अलग-अलग स्टेशनों पर होने वाली वाहन पासिंग व ड्राइविंग टैस्ट की तारीख घोषित कर दी है।

सोलन में 10, 20 व 31 जुलाई को वाहन पासिंग तथा 05 06, 26 व 27 जुलाई को ड्राइविंग टैस्ट होगा। दाड़लाघाट में 08, 18, 29 जुलाई को वाहन पासिंग तथा 08 व 29 जुलाई को ड्राइविंग टैस्ट होगा। बागा में 22 जुलाई को वाहन पासिंग होगी। कंडाघाट में 25 जुलाई को वाहन पासिंग व ड्राइविंग टैस्ट होगा। कसौली में 24 जुलाई को वाहन पासिंग व ड्राइविंग टैस्ट होगा। परवाणू में 12 जुलाई को वाहन पासिंग व ड्राइविंग टैस्ट होगा।

यह जानकारी ई0 जतिन मेहता ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!