डुमेहर(अर्की ) की निकिता का बास्केटबॉल में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (20जनवरी)उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैंहर की बारहवीं की छात्रा निकिता का चयन बास्केटबॉल में राष्ट्रीय प्रतियोगिता (स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया) के लिए हुआ है।
इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण शिविर सरकाघाट मंडी में 21 जनवरी 2024 से 24 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें यह छात्रा भाग ले रही है।
जानकारी देते हुए विद्यालय के डीपीई राजकुमार पाल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल प्रतियोगिता मुंबई महाराष्ट्र में 28 जनवरी 2024 से 1 फरवरी 2024 तक स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जा रही है।
निकिता के राष्ट्रीय चयन पर उन्हें विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार, एसएमसी के प्रधान हेमराज,बीडीसी के उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, समस्त विद्यालय स्टाफ , विद्यालय प्रबंधन समिति तथा स्थानीय जनता ने बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की है।