जयनगर-पट्टा में आज होगा महादंगल मेला। सीपीएस एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी होंगे मुख्यतिथि।
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 23 जून ) अर्की उप-मंडल के जयनगर-पट्टा में आज (23 जून ) दंगल कमेटी पट्टा द्वारा वार्षिक दंगल मेले का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर सीपीएस एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी बतौर मुख्यतिथि मौजूद रहेंगे। यह दंगल दोपहर करीब 2 बजे से शुरू होगा और माली के निर्णायक दौर तक चलेगा

इस दंगल में तीन निर्णायक मालियां होगी जिसमें बडी़ माली, छोटी माली तथा 18 साल से कम आयु के युवकों के लिए माली करवाई जाएगी।
दंगल में पंजाब, हरियाणा, यूपी समेत कई राज्यों से नामी पहलवान भाग लेंगे और अपना बाहुबल दिखाएंगे।