खेतों में करंट छोड़ने का आरोपी घर से किया गिरफ़्तार
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (10 अप्रैल) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत सुजहैला गांव में खेतों के चारों ओर बिजली की तारें लगाकर करंट छोड़ने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी जीतराम ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने पुलिस रिपोर्ट के आधार पर खारिज कर दिया था। जिसके तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
बता दें बीते 23 मार्च को चम्यावल के सुजहैला गांव में अपने खेतों में पानी लगाने गए वीरेंद्र कुमार वर्मा की करंट लगने से मौत हो गई थी। चम्यावल निवासी नगीन चंद ने अर्की थाने में बताया था कि 22 मार्च की रात को उसके पड़ोस में रहने वाले वीरेंद्र कुमार वर्मा की पत्नी रमा वर्मा ने उसे फोन करके बताया था कि उसका पति अपने खेतों में पानी लगाने के लिए सुजहैला गांव गया ।
जिसके पश्चात नागीन चंद ने गाँव अन्य लोगों के साथ मौके पर देखा तो मौके पर उन्हें वीरेंद्र का शव मिला। आरोप है कि वीरेंद्र खेतों के पास सुजैला निवासी जीतराम के खेत हैं।, जिन्होंने जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए अपने खेतों पर नंगे बिजली के तार लगाकर करंट छोड़ दिया था। जिससे वीरेंद्र वर्मा की मौत हो गई।
डीएसपी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।