कोलका को हराकर बिलासपुर ने जीता फाइनल
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (18 मई) रविवार को खेल मैदान कोटली शालाघाट मे अंडर नाइनटीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की 12 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला कोलका व बिलासपुर सूई सुराड की टीम के बीच हुआ। बिलासपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी सुनिश्चित की और चार विकेट के नुकसान पर 98 रन का टारगेट कोलका टीम को दिया जबकि कोलका की टीम 70 रन ही बना सकी !

जबकि बिलासपुर ने 17 रनों से मैच जीत लिया। ग्राम पंचायत कोटली के प्रधान यशपाल कश्यप ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने कहा कि बच्चों को नशे जैसी लातों से दूर रहना चाहिए और खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। जिसमें आपस में भाईचारा बना रहता है और नशे जैसी बीमारियों से भी दूर रहा जा सकता है उन्होंने कहा कि आज का हमारा नौजवान सही रास्ते पर चलकर देश प्रदेश वह गांव को स्वच्छ वातावरण दे सकता है। आज का युवा ही भविष्य है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोटली की वार्ड सदस्य सावित्री देवी नंदलाल वर्मा तथा अन्य लोग मौजूद रहे।
