कुनिहार में योग कार्यशाला का आयोजन।
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो : ( 07 जून ) महिला पतंजलि योग समिति हिमाचल प्रदेश राज्य द्वारा 03 दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन शिव मन्दिर कुनिहार में किया जा रहा है।
योग कार्यशाला के प्रथम दिवस पर राज्य प्रभारी देवकी शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही राज्य कार्यकारिणी सदस्य शांता आर्य, शोभा शर्मा, राज्य सोशल मीडिया प्रभारी सरिता कुमारी शामिल रहीं। जिला प्रभारी, तहसील प्रभारी और संगठन के अन्य सदस्य तीन दिवसीय योग कार्यशाला में हिस्सा ले रहे हैं। योग कार्यशाला के प्रथम दिवस पर राज्य प्रभारी देवकी शर्मा द्वारा योगिंग, जोगिंग, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम तथा मधुमेह और मोटापा कम करने के आसन करवाए गए।

उन्होंने बताया कि योग करने से शारीरिक क्षमता तो बढ़ती है और साथ में मानसिक विकारों को भी दूर करता है। निरन्तर योग करने से मनुष्य के रोग धीरे-धीरे ठीक होने लगते है और शरीर स्वस्थ और बलशाली बनता है। निरंतरता, एकाग्रता और शिव संकल्प के साथ किया जाए तो शरीर को अवश्य ही रोगों से मुक्त किया जा सकता है।
