कुनिहार में चोरी के आरोप में रामशहर का युवक गिरफ्तार।

कुनिहार में चोरी के आरोप में रामशहर का  युवक गिरफ्तार।

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो : ( 29 मई ) पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस में जघाणा निवासी प्रेम चन्द द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि कुनिहार में अर्की सड़क मार्ग पर महादेव स्टील के नाम से उसकी दूकान है।उसके पास एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी है जिसे यह अपनी दूकान के पास ही खड़ी करते हैं।

बीते 23 मई 2025 को उसने इस गाड़ी को अपनी दुकान के पास ही खड़ी कर रखा था। वह दुकान बन्द करके अपने घर चला गया था। अगले दिन 26 मई को सुबह जब वह अपनी दुकान के पास आया तो उसकी गाड़ी के चारो टायर व गाड़ी के अन्दर से एक जैक चोरी हुआ पाया गया। यह देखकर वह अपने चोरी हुए सामान की तलाश करने लगा लेकिन उसे कहीं भी पता नहीं चला। उसकी गाड़ी के टायरों व जैक को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया था। चोरी हुए सामान की कीमत लगभग 50,000 रुपये है।

जिस पर पुलिस थाना कुनिहार में मामला दर्ज कर लिया गया था। पुलिस द्वारा इस मामले की छानबीन के दौरान चोरी हुए टायरों व अन्य सामान की तलाश तत्परता से की जा रही थी।

इस छानबीन के दौरान दौरान थाना कुनिहार की पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण के आधार आरोपी की पहचान करके बीते कल 28 मई को संलिप्त आरोपी बबलू उर्फ बलबीर पुत्र स्व. राम लाल गांव बहलम, डाकघर डोली तहसील रागशहर (सोलन) आयु 26 साल को रामशहर से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से चोरी हुए चारों टायरों व जैक को भी बरामद कर लिया गया है।

इसके अतिरिक्त वारदात में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया ।गिरफ्तार आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है।आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!