कल शपथ लेंगे हाई कोर्ट के तीन नए जज
शिमला राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल दिलाएंगे न्यायाधीशों को सौगंध
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (30 जुलाई) हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 31 जुलाई को राजभवन में वरिष्ठ अधिवक्ता रंजन शर्मा, बिपिन चंद्र नेगी और न्यायिक अधिकारी राकेश कैंथला को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 9:15 पर होगा। शुक्रवार को केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत वरिष्ठ अधिवक्ता रंजन शर्मा, बिपिन चंद्र नेगी और न्यायिक अधिकारी राकेश कैंथला को उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया है।