कंडाघाट की सतडो़ल पंचायत की समस्याओं को लेकर मंत्री धनीराम शांडिल से मिला शिष्टमंडल

कंडाघाट की सतडो़ल पंचायत की समस्याओं को लेकर धनीराम शांडिल से मिला शिष्टमंडल।

बाघल टाइम्स

सोलन  ब्यूरो : ( 20 जनवरी ) शनिवार को विकास खंड कंडाघाट की सतड़ोल पंचायत का एक शिष्टमंडल पंचायत समिति उपाध्यक्ष हेमा तनवर एवं पूर्व प्रधान धर्मदास तनवर की अगुवाई में अपने क्षेत्र की मांगो को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री धनीराम शांडिल से मिला। इस शिष्टमंडल में सीताराम कौशिक, जगदीश चंद तनवर, लाल चंद तनवर, गोपालचंद, तपेंद्र तनवर तथा डॉ0 राजन तनवर मौजूद रहे।

 

 

उन्होनें धनीराम शांडिल से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शारडा़घाट के भवन निर्माण संबंधी कार्य को जल्द आरंभ करके इसकी आधारशिला रखने का आग्रह किया।

 

इसके अलावा बन्द्रांव उठाऊ पेय जल आपूर्ति परियोजना के जीर्णोद्धार के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना 45 वर्ष पुरानी है तथा इस परियोजना से लगभग छह सौ नलों के माध्यम से जलापूर्ति की जाती है। वर्तमान समय में इस परियोजना की खस्ता हालत हो चुकी है तथा जनता को चार-पांच दिनों के बाद जलापूर्ति की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने इस परियोजना से अब और अधिक नल के कनेक्शन न दिए जाने का भी आग्रह किया क्योंकि उनकी पंचायत में जनता के लिए जलापूर्ति की खपत ही पूरी नहीं हो पा रही है।

 

 

इसके अतिरिक्त उन्होनें सतड़ोल से वाया प्लास्टा पंजड़ोल , बंदराओं शारड़ाघाट, बांजणी तथा पैड़ी बंग्यार होते हुए कुनिहार के लिए दिन में कम से कम तीन चार-बार परिवहन निगम की बस के परिचालन का आग्रह किया जिससे वृद्ध जनों एवं विद्यार्थियों को कुनिहार आने-जाने की सुविधा सुगमता से उपलब्ध हो सके। उन्होनें बंदरांव श्मशान घाट के जीर्णोद्धार के लिए भी धनराशि आबंटित करने का आग्रह किया। बंदरांव कच्ची सड़क को पक्का करने के लिए आबंटित धनराशि को शीघ्र जारी करने का भी आग्रह किया ताकि यह कार्य जल्दी आरंभ किया जा सके।

 

 

निचली बांजणी के लिए एंबुलेंस रोड के लिए धनराशि जारी करने का आग्रह किया। कुम्हाली पार्क तथा पंचायत के सभी वार्डों में लंबित कार्यों को शीघ्र शुरू करने के लिए बीडीओ कंडाघाट से धनराशि जारी करने के लिए आग्रह किया। पंचायत सचिव तथा तकनीकी सहायक को दिशा निर्देश जारी करने का भी आग्रह किया ताकि लंबित पडे़ कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएं।

 

 

शारड़ाघाट से पैड़ी बंग्यार के लिए सड़क पक्की करने का आग्रह किया तथा शारडाघाट से सतड़ोल तक की सड़क में पड़े गढ्ढों को भरकर टारिंग करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करने को कहा।

 

कुम्हाली गांव में बने सामुदायिक केंद्र के लेंटर के रिसाव को रोकने के लिए धनराशि जारी करने का आग्रह भी किया।

पैडी बंग्यार से संयावां तक के संपर्क मार्ग का निर्माण करने का आग्रह भी किया।

इस दौरान मौके पर ही धनीराम शांडिल ने एसडीओ विद्युत बोर्ड को आदेश दिए कि वह शीघ्र ही कुम्हाली और बांजणीके ट्रांसफार्मर को लगवाकर स्थानीय नागरिकों की विद्युत संबंधी समस्या का निपटारा करें। उन्होनें जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि वे जल्द से जल्द धार बांजणी जलापूर्ति परियोजना पर नया मोटर पंप लगवा कर जनता की जल संबंधी समस्या का निपटारा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!